20 घंटों तक रोके जाने के बाद वैष्णो देवी की यात्रा फिर बहाल, यात्रियों ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 05:40 PM (IST)

जम्मू :  जम्मू के प्रसिद्ध वैष्णो देवी धाम की यात्रा वीरवार को फिर से बहाल कर दी गई है। त्रिकुटा की पहाडिय़ों में आग लगने के बाद यात्रा को बुधवार को रोक दिया गया था। यात्रा स्थगित करने के साथ ही कटरा स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर पंजिकरण को बंद कर दिया गया था और इससे आधार शिविर कटरा में तीस हजार यात्री फंस गये थे। आग भवन के मुख्य मार्ग हिमकोटी तक पहुंचने के कारण बुधवार को दोनों मार्गों पर यात्रा को रोकना पड़ा था। वीरवार को यात्रा बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि माता वैष्णो देवी बोर्ड, वन एवं पुलिस विभाग के कर्मियों तथा पैरामिलिट्री के जवानों के सहयोग तथा दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। गौरतलब है कि वैष्णो देवी की यात्रा दिन और रात चलती है। यात्रा का कुछ मिन्ट बंद होना भी कटरा में यात्रियों की भीड़ को जमा कर देता है ऐसे में पूरे बीस घंटे तक यात्रा रूकने से यात्रियों की भीड़ जमा हो गई थी। इसके अलावा माता के दर्शन कर चुके करीब साढ़े सात हजार श्रद्धालु भवन में ही फंसे रह गये। बहरहाल अब यात्रा सुचारू रूप से जारी है। भारतीय वायुसेना और सेना के दो हेलीकाप्टरों ने भी इस काम में सहायता पहुंचायी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News