माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 12:09 PM (IST)

जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु भविष्य में अब सीढिय़ों की बजाय एलीवेटर से दर्शन कर सकेंगे। भवन क्षेत्र में यात्रियों की सुविधाओं और सुचारू आवाजाही को देखते हुए कई स्थलों व मार्गों पर सीढिय़ों के साथ उच्च क्षमता के एलीवेटर लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है।  उक्त निर्णय राज्यपाल एन.एन. वोहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजभवन जम्मू में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 62वीं बैठक में लिया गया। बैठक में भवन के लिए मंजूर किए गए मास्टर प्लान के पहले चरण में 2021 तक तथा दूसरे चरण में 2031 तक एलीवेटर का काम पूरा करने का प्रस्ताव है।

आसपास के क्षेत्रों के लिए तैयार किया जाएगा मास्टर प्लान 
 पहले चरण में प्रस्तावित कार्यों में भवन क्षेत्र में यात्रियों की सुचारू आवाजाही तथा कई स्थलों में मार्गों पर सीढिय़ों के साथ उच्च क्षमता एलीवेटर लगाने, यात्रियों के रश को कम करने के लिए मार्ग की चौड़ाई, यात्रा मार्गों के ढलान में सुधार, यात्रियों को आराम करने का स्थल उपलब्ध करवाना शामिल है। उधर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड ने निर्णय लिया है कि मनोकामना भवन, भैरों मंदिर, अद्र्धकुवारी तथा बाण गंगा के आसपास के क्षेत्रों के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसे लेकर गत वर्ष योजना एवं वास्तुकार के साथ कई बैठकें की गईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News