माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ी खबर, कटरा तक जानें वाली ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 02:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: किसान आंदोलन के चलते ट्रेनें प्रभावित हो रही है। बता दें कि किसानों का विरोध प्रदर्शन 2.0 अभी भी जारी है, जिसके कारण अंबाला से पंजाब तक रेल ट्रैक बंद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैकड़ों ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। कुछ ट्रेनों को थोड़े समय के लिए रद्द कर दिया गया है जबकि अन्य को अमृतसर, पठानकोट और अन्य स्टेशनों के माध्यम से परिवर्तित किया जा रहा है। 

भारतीय रेलवे ने 13 मई तक उन सभी ट्रेनों की सूची जारी की है जिनका रूट डायवर्ट किया गया है और जिन्हें रद्द किया गया है। पुरानी दिल्ली और अंबाला कैंट से शॉर्ट टर्मिनेट की जाने वाली ट्रेनों में विशेष रूप से 14 मई तक 14661-14662 (बाड़मेर-जम्मू तवी), 15211-15212 (दरभंगा-अमृतसर) शामिल हैं।

13 मई तक रद्द की गई ट्रेनों में ये महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं-

14033-14034 (पुरानी दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा तक),
12497-12498 (अमृतसर-दिल्ली, शान-ए-पंजाब),
22429-22430 (पुरानी दिल्ली-पठानकोट),
12459-12460 (नई दिल्ली-अमृतसर),
12053. -12054 (अमृतसर-हरिद्वार),
14681-14682 (नई दिल्ली-जालंधर शहर),
14653-14654 (अमृतसर-हिसार),
14629-14630 (चंडीगढ़-फ़िरोज़पुर),
12411-12412 (अमृतसर-चंडीगढ़),
12241-12242 (अमृतसर-चंडीगढ़),
04689-04690 (अंबाला कैंट-जालंधर सिटी)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News