सोशल मीडिया पर बोले आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, जिम्मेदारी तय करने के लिए जल्द बनेगा कानून

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि सोशल मीडिया मंचों को और जवाबदेह बनाने पर देश में स्पष्ट रूप से सहमति है। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए आवश्यक कानूनी बदलाव और नियमन लाएगी। वैष्णव ने कहा कि मोबाइल फोन पर इंटरनेट सुविधा और सोशल मीडिया मंच शक्तिशाली और परिवर्तनकारी बदलाव लेकर आए हैं लेकिन इसके साथ जिम्मेदारी का अहसास भी आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और डिजिटल दुनिया को और जवाबदेह बनाने की जरूरत है।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा, ‘‘कानून में जो भी बदलाव करने पड़ेंगे, हम करेंगे। मीडिया समूहों के भीतर स्व-नियमन जरूरी है। स्व-नियमन किया जाएगा लेकिन जब भी जरूरत होगी, सोशल मीडिया को जवाबदेह बनाने के लिए हम सभी कदम उठाऐंगे।'' वैष्णव कहा कि संसद के भीतर और बाहर भी, देश में इस पर सहमति है कि सोशल मीडिया को जवाबदेह बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘‘आप दुनियाभर में भी देखें तो सोशल मीडिया को जवाबदेह बनाने का ही रूझान है। भारत में भी ऐसा ही है और जैसा कि मैंने कहा कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News