FIR पर बोले वाड्रा- चुनावी दौर शुरू, असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की ये एक कोशिश

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 09:01 AM (IST)

नई दिल्ली: उद्योगपति एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने शनिवार को कहा कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए उनके खिलाफ गुरुग्राम में जमीन के सौदों में अनियमितताओं के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
PunjabKesari

गुरुग्राम में कई जमीनी सौदों में अनियमितताओं के आरोप में उनके और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की रिपोर्ट के बाद वाड्रा ने बयान जारी कर कहा कि चुनाव का दौर शुरु हो गया है, तेल की कीमतें बढ़ रही हैं इसलिए जनता के असली मुद्दों से भटका कर मेरे एक दशक पुराने मुद्दे को उठाया जा रहा है। इसमें नया क्या है?
PunjabKesari
गुरुग्राम में जमीन हड़पने के आरोप के मामले में वाड्रा, हुड्डा, गुरुग्राम की डीएलएफ कंपनी और गुरुग्राम की ओंकारेश्वर प्रोपर्टीज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में बताया गया है कि वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी ने गुरुग्राम के सेक्टर 83, शिकोहपुर, सिंकदरपुर, खेडकी दौला और सिही में 7.5 करोड़ की जमीनें खरीदी और इनके वर्गीकरण में बदलाव के बाद इन्हें 55 करोड़ रुपए में बेच दिया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News