Cloud burst: भारी बारिश का कहर, रुद्रप्रयाग में फटा बादल, रुकी केदारनाथ यात्रा, भूस्खलन से फैली दहशत
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 11:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है जिसने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। खासकर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है जहां देर रात केदारघाटी में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। वहीं केदारनाथ यात्रा मार्ग भी प्रभावित हुआ है और चमोली में भी भूस्खलन ने खतरा बढ़ा दिया है।
रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही, कई वाहन मलबे में दबे
रुद्रप्रयाग जिले में बीती रात से हो रही मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी। देर रात्रि रुमसी गांव के ऊपर बादल फटने की घटना सामने आई जिससे बेडुबगड़ क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। बादल फटने के कारण आवासीय भवनों में मलबा घुस गया और आधा दर्जन से अधिक वाहन मलबे में दब गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 8 बजे तक भी कोई रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची थी जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। हालांकि अभी तक किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन कई परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ा है। प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में धोखाधड़ी का बड़ा मामला: इस TV एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता पर लगाया आरोप, कहा- 'उसने मेरे साथ...'
केदारनाथ यात्रा प्रभावित, गौरीकुंड के पास रास्ता बंद
तेज बारिश का असर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी देखने को मिला है। गौरीकुंड के समीप देर रात पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर पैदल मार्ग पर आ गिरे जिससे केदारनाथ की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है।
पुलिस और प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है और किसी भी प्रकार की यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। कार्यदायी संस्था ने मलबा हटाने और रास्ता खोलने का काम शुरू कर दिया है लेकिन मार्ग खुलने में समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें: Instagram पर अश्लील वीडियो पोस्ट की तो हो सकती है जेल, जानिए कितनी मिलती है सजा और क्या कहता है कानून?
चमोली में भूस्खलन और अलकनंदा नदी का बढ़ता खतरा
चमोली जनपद में भी हालात गंभीर हैं। विष्णुप्रयाग क्षेत्र भूस्खलन की चपेट में आ गया है। यहां कुछ दुकानों और मुख्य सड़क को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। तेज बारिश और अलकनंदा नदी के बढ़ते बहाव से लगातार कटाव हो रहा है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है साथ ही जोखिम वाले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। संभावित राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति को देखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं। लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है।