AC कोच में कुछ ऐसा देखा कि फटी रह गईं आंखें... यात्री ने कर डाला ऐसा काम कि हर कोई हैरान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई लोकल सिर्फ सफर का जरिया नहीं, बल्कि रोज़ाना घटने वाली अनगिनत अनोखी कहानियों का गवाह भी है। यहां कुछ ऐसा जरूर देखने को मिल जाता है, जो आपको हैरान कर देता है -और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एसी लोकल ट्रेन के भीतर एक यात्री खुले छाते के साथ खड़ा नजर आ रहा है। जी हां, पूरी तरह से खुला हुआ छाता - वो भी एसी डिब्बे में, जहां बारिश या धूप से तो कोई खतरा नहीं होता।
वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां
ये तस्वीर Reddit के r/Mumbai सबरेडिट में एक यूजर ने पोस्ट की और कैप्शन दिया – Today in AC Local। फोटो में दिख रहा शख्स बिल्कुल शांति से खड़ा है, उसके सिर पर खुला हुआ छाता है, और आसपास के लोग उसे हैरानी से देख रहे हैं। लेकिन वह व्यक्ति किसी की परवाह किए बिना अपनी ही दुनिया में खोया नजर आता है।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
इस पोस्ट ने देखते ही देखते लोगों की कल्पनाओं को हवा दे दी। कमेंट सेक्शन में मुंबईकरों ने अपनी-अपनी लोकल ट्रेन की किस्सागोई शुरू कर दी:
एक यूजर ने मजाक किया, “AC की ठंडी हवा लग गई होगी, छाता ओढ़ लिया ठंड से बचने को!”
दूसरे ने लिखा, “ट्यूबलाइट से निकलती UV किरणों से बचाव जरूरी है!”
किसी ने कहा, “ये मुंबई है, यहां कुछ भी संभव है- कुर्सी, बकेट, तकिया... सब लेकर आते हैं लोग।”
कुछ लोगों ने व्यावहारिक पहलू भी सामने रखा — शायद व्यक्ति को भीड़ के कारण छाता बंद करने की जगह नहीं मिली या दूसरों को चोट न पहुंचे इसलिए खुला ही रखा।