कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा, चारों तरफ मची चीख-पुकार, सामने आया रुह कंपाने वाला Video

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 03:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कर्नाटक के उत्तर कन्नडा जिले के अंकोला तालुका में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। येल्लापुर से मंगलुरु जा रही एक निजी बस आगासुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर अचानक खाई में गिर गई। हादसे के समय बस में 18 यात्री सवार थे और बस के गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।

<

>

हादसे में एक की मौत, कई घायल

इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को जानकारी दी। अंकोला पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत अंकोला तालुका अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए मंगलुरु के बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- अगस्त से बदल जाएगा नियम, अब सीधा लोन अकाउंट से कर पाएंगे UPI पेमेंट!

फिसलन और चालक का नियंत्रण खोना वजह

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। बारिश और सड़क की फिसलन भी हादसे का एक बड़ा कारण मानी जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला और मलबे में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें- 22 जुलाई को UPI लेनदेन पर लगेगी ब्रेक, जानिए कौन से बैंक की सेवाएं कितनी देर के लिए होंगी बाधित, जानें क्या करें

पुलिस जांच जारी

अंकोला पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बस के अन्य यात्रियों की हालत फिलहाल स्थिर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ या फिर बस में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News