उत्तराखंड के CM धामी ने पत्नी और मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ देखी ‘The Kerala Story''

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 07:19 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी, मंत्रिमंडल और पार्टी सहयोगियों के साथ यहां ‘द केरल स्टोरी' देखी और सभी से इसे देखने की सिफारिश करते हुए कहा कि यह फिल्म धर्मांतरण और आतंकवाद के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देती है। धामी ने मंगलवार को फिल्म देखने के बाद एक बयान में कहा, “केरल की कहानी से पता चलता है कि कैसे देश में बिना बंदूक और बम के आतंकवाद फैलाया जा रहा है। यह इस सच्चाई को दिखाती है कि कैसे लड़कियों को गुमराह किया जा रहा है और उनका धर्मांतरण किया जा रहा है।

 अदा शर्मा की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए मजबूर किया गया और आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा भर्ती किया गया। धर्मांतरण के विषय पर बनी इस फिल्म ‘द केरल स्टोरी' को लेकर देश में राजनीतिक विमर्श छिड़ गया है, जिसके कारण कुछ राज्यों ने फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया है और कुछ राज्यों ने इसे कर मुक्त कर दिया है। उत्तराखंड ने भी फिल्म को करमुक्त करने कर दिया है। ‘द केरल स्टोरी' ने शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये की कमाई की है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News