बच्चे के साथ जा रही मां को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक मंजर

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क। केरल के मलप्पुरम जिले के कोट्टक्कल से एक दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कैमरे में रिकॉर्ड हुई यह वीडियो दिखाती है कि कैसे एक तेज रफ्तार सफेद कार ने सड़क पर पैदल चल रही एक महिला को बेरहमी से टक्कर मार दी। 33 वर्षीय बदरिया स्वागतमदु गांव की रहने वाली थीं और उस वक्त एक छोटे बच्चे के साथ सड़क के किनारे चल रही थीं। तभी अचानक एक सफेद रंग की कार अपनी लेन से भटक गई और पीछे से महिला को जोरदार टक्कर मार दी।

 

 

इस भयानक टक्कर में महिला कई फीट दूर जा गिरीं जबकि उनके साथ चल रहा बच्चा चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गया। फुटेज में टक्कर के तुरंत बाद बच्चा अपनी बेहोश मां की ओर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और उन्हें उठाने की कोशिश कर रहा है। यह दृश्य देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा कि कैसे एक मासूम बच्चा अपनी बेसुध मां को जगाने का प्रयास कर रहा है।

यह दर्दनाक दुर्घटना एक रिहायशी इलाके में हुई जिसने इलाके में सड़क सुरक्षा और लापरवाही से गाड़ी चलाने के मुद्दे पर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत कोट्टक्कल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना ने एक बार फिर सड़कों पर पैदल चलने वालों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News