Rain Alert: 24, 25, 26, और 27 अप्रैल को इन राज्यों में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 07:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अप्रैल का महीना जहां एक तरफ गर्मी का अहसास करा रहा है, वहीं दूसरी ओर एक बार फिर मौसम के करवट बदलने के संकेत मिल रहे हैं। उत्तराखंड के कई जिलों में हाल ही में हुई बारिश, तेज अंधड़ और ओलावृष्टि के बाद अब एक बार फिर बादल मंडराने को तैयार हैं। वहीं, हिमाचल में भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड में फिर बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में 24 अप्रैल से बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है।

  • 24 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

  • 25 अप्रैल को इसमें रुद्रप्रयाग और बागेश्वर भी जुड़ सकते हैं।

  • 26 अप्रैल को अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल सहित कई अन्य पर्वतीय जिलों में भी बूंदाबांदी हो सकती है।

  • 27 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में फिर से वर्षा हो सकती है।

इस बीच, मैदानी इलाकों में चटक धूप और गर्म हवाओं के चलते तापमान तेजी से बढ़ा है, जिससे गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम अभी भी सुहावना बना हुआ है।

हिमाचल में भी अलर्ट मोड पर मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 24 से 26 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

  • 25 व 26 अप्रैल को मंडी और शिमला में भी हल्की बारिश हो सकती है।

  • 27 अप्रैल से लेकर पूरे राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।

बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और ओलावृष्टि दर्ज की गई है। सिरमौर के पांवटा साहिब में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि लाहौल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

जंगलों के लिए 'संजीवनी' बनी बारिश

गौर करने वाली बात यह है कि इस साल अप्रैल में हुई नियमित बारिश ने जंगलों को बड़ी राहत दी है। जहां पिछले वर्ष इसी महीने में 300 से ज्यादा वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की गई थीं, वहीं इस बार ऐसे मामलों में भारी गिरावट आई है। यदि मई में भी मौसम मेहरबान रहा, तो वनाग्नि जैसी आपदाओं से राज्य को बड़ी राहत मिल सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News