उत्तराखंड: 10500 फीट की ऊंचाई पर राइडिंग के लिए महिला बाइकर्स उत्साहित

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 01:09 PM (IST)

देहरादूनः देशभर के 35 बाइकर्स के समूह ने उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में बाइक टूरिज्म रैली निकाल रही है। बाइकर्स की यह रैली रविवार को नीति घाटी से जोशीमठ पहुंची। आज यह रैली बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। इस बाइकर्स रैली का उद्देश्य शीतकाल में चारधाम यात्रा मार्ग पर पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसकी शुरुआत बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून स्थित सीएम आवास से हरी झंडी दिखाकर की थी।

शुक्रवार को यह रैली देहरादून से रवाना होकर पीपलकोटी पहुंची। रैली का नेतृत्व कर रहे राजस्थान के युवक तिलक सैनी ने कहा कि रैली का असली पड़ाव आज शुरू होगा जब रैली लगभग साढ़े दस हजार फीट पर बद्रीनाथ के आसपास पहुंचेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऊंचाई वाले इस क्षेत्र में काफी बर्फ होगी, जहां बाइकर्स को स्नो राइडिंग का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्नो बाइक राइडिंग के लिए खासकर महिला बाइकर्स में काफी उत्साह है। इस रैली में 12 रॉयल एनफील्ड, 5 एसयूवी और 3 फोर बाई फोर वाहन शामिल हैं। 35 बाइकर्स में पांच महिला बाइकर्स भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News