‘खजाना खाली करने के बाद अब यूपी की योगी सरकार जनता की जेब काटने में जुटी’

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव ने एक बार फिर विपक्ष को प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को उप्र की योगी सरकार पर सरकारी खजाना खाली करने के बाद जनता की जेब काटने का आरोप लगाया।

प्रियंका ने ट्वीट करके कहा कि, ‘पहले महंगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महंगी बिजली की मार। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता की जेब काटने में लगी है। क्यों ?’ कांग्रेस महासचिव ने सवाल किया, ‘खजाने को खाली करके भाजपा सरकार अब वसूली, जनता पर महंगाई का चाबुक चलाकर कर रही है। कैसी सरकार है ये?’

PunjabKesari

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बिजली मंहगी हो सकती है। विद्युत नियामक आयोग ने खर्च में बढ़ोतरी और राजस्व में कमी को पूरा करने के मकसद से मंगलवार को बिजली की दरें 11.69 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News