राहुल गांधी को नहीं मिली सहारनपुर दौरे की इजाजत

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर में जातीय संघर्ष को लेकर राजनैतिक रोटियां सेंकने की कवायद शुरू कर दी है। इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सहारनपुर दौरे की अनुमति नहीं मिली है। एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आदित्य मिश्रा ने कहा राहुल गांधी को सहारनपुर की यात्रा करने की अनुमति नहीं है। हांलाकि इससे कुछ देर पहले ये खबर आई थी कि राहुल गांधी शनिवार को सहारनपुर का दौरा कर सकते हैं लेकिन मिश्रा ने ऐसी किसी भी संभावना पर पूरी तरह से इंकार कर दिया है। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्षा मायावती कुछ दिन पहले सहारनपुर गई थीं, उनके लौटते ही फिर हिंसा भड़क गई। कई पार्टियों के स्‍थानीय नेता जिले में डेरा जमाए हुए हैं। 

जुलूस के दौरान भड़क गई थी हिंसा
सहारनपुर में इस महीने कई बार जातीय संघर्ष देखने को मिला। करीब 40 दिन पहले अंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई थी। पांच मई को दो समुदायों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति मारा गया और 15 अन्य घायल हो गये।  नौ मई को करीब दर्जन भर पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि 23 मई को एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य को घायल कर दिया गया। उसके बाद सरकार ने एसएसपी आेर जिलाधिकारी को निलंबित कर दिया जबकि मंडलायुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक के तबादले कर दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News