सोशल मीडिया पर अल्का लांबा ने खोया आपा, योगी आदित्यनाथ को कहा निक्कमा CM

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में एक स्कूल वाहन मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण 13 बच्चों की मृत्यु हो गई और छह घायल हो गए। इस हादसे को लेकर विरोधी दलों के नेताओं ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी। दिल्ली मे आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर आपा खोते हुए योगी आदित्यनाथ को निकम्मा-नाकारा मुख्यमंत्री और बेऔलाद आदमी तक कह दिया। अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- देश मे 5000 क्रोसिंग्स हैं जिनकी वजह से रेल की 35 त्न दुर्घटनाएं होती हैं  यूपी का निकम्मा- नाकारा मुख्यमंत्री कहना है कि हादसा गाड़ी के ड्राइवर के कानों में ईयर फोन लगने के कारण हुआ। और तो और इसे कुशीनगर की जनता का गुस्सा  नोटंकी लग रहा था.. बेऔलाद आदमी। उधर अलका के बयान का तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने विरोध भी किया। 


13 बच्चों की हो गई थी मौत
आपको बतां दे कि बृहस्पतिवार को कुशीनगर जिले के दुदही बाजार के पास बहपुरवा मानवरहित क्रासिंग पर सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में एक स्कूल वाहन मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण 13 बच्चों की मृत्यु हो गई।  पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिशनपुरा क्षेत्र में सुबह करीब पौने सात बजे सीवान-गोरखपुर रेल खण्ड पर पूर्वी झाला मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर डिवान पब्लिक स्कूल का टाटा मैजिक वाहन ट्रेन से टकरा गया । हादसे में मौके पर ही दस बच्चों एवं चालक मृत्यु हो गई जबकि दो बच्चों ने बाद में दम तोड़ दिया।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News