यूजर ने मांगा PM मोदी के ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड, मिला मजेदार जवाब
punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट सात महिलाओं ने संभाला। इस दौरान महिलाओं ने अपने जीवन से जुड़ी कहानियों को @narendramodi पर शेयर किया। इस दौरान एक मजेदार वाकया हुआ। दरअसल सबसे पहले पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट चेन्नई की स्नेहा मोहनदास ने संभाला। वे अपने बारे में बता ही रही थीं कि तभी एक यूजर ने उनसे पीएम के ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड पूछा। विक्रांत भदौरिया नाम के शख्स ने स्नेहा से कहा, "प्लीज पासवर्ड बता दीजिए।
स्नेहा ने भी यूजर को निराश नहीं किया और इसके जवाब में पीएम के ट्विटर अकाउंट से उन्होंने लिखा, "New India...लॉग इन तो करके देखिए। स्नेहा का यह जवाब ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है। स्नेहा मोहनदास चेन्नई में फूड बैंक चलाती हैं और गरीबों को खाना खिलाती हैं। उन्होंने पीएम मोदी के अकाउंट से सबसे पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे अपने काम से काफी संतुष्टि मिलती है। मैं सभी देशवासियों से, खासकर महिलाओं से अपील करती हूं कि वे आगे आएं और मेरे साथ जुड़ें।
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत में असाधारण महिलाएं हैं, जिन्होंने कई क्षेत्रों में शानदार काम किया और सफलता हासिल की। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, "उनका संघर्ष और महत्वकांक्षा लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं, आइए हम ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाएं और उनसे सीखें।