हैदराबाद की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट: PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में आज सुबह एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भयानक विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा देने का ऐलान किया। वहीं, घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
Anguished by the loss of lives due to a fire tragedy at a factory in Sangareddy, Telangana. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.
— PMO India (@PMOIndia) June 30, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured…
जानकारी मुताबिक, घटना सुबह लगभग 8:15 से 9:35 बजे के बीच पसमैलारम फेज-1 स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में हुई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा बल (SDF) और दमकल विभाग की टीमें पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया।
मल्टी जोन- II के आईजी वी सत्यनारायण ने बताया कि विस्फोट के समय कुल 150 कर्मचारी शिफ्ट में थे, जिनमें से 90 विस्फोट क्षेत्र में काम कर रहे थे। हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है, जिनमें से छह की मौके पर मौत हुई और दो इलाज के दौरान चंदा नगर में दम तोड़ा। 26 लोग घायल हैं, जिनमें से 2-3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार घायल मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया करा रही है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, “संगारेड्डी में फैक्ट्री में हुए इस दुखद हादसे से बहुत दुखी हूँ। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 दिए जाएंगे।”