PM के सम्मान में अमेरिका में होगा ''हाउडी मोदी'' कार्यक्रम, 50 हजार लोग होंगे शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 10:30 AM (IST)

ह्यूस्टन: ह्यूस्टन स्थित ‘टेक्सास इंडिया फोरम' 22 सितंबर को एनआरजी स्टेडियम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक सामुदायिक सम्मेलन आयोजित करेगा। ‘एनआरजी स्टेडियम' अमेरिका के सबसे बड़े पेशेवर फुटबॉल स्टेडियमों में से एक है। गैर लाभकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम ने पुष्टि की कि ‘‘हाउडी, मोदी'' नाम के इस कार्यक्रम में 50,000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। कार्यक्रम के लिए स्वागत साझेदार' के तौर पर 650 से अधिक सामुदायिक संगठन पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं। 
PunjabKesari

आयोजकों ने स्वागत साझेदारों को हस्ताक्षर करने के लिए शनिवार तक का समय बढ़ा दिया है और उन्हें अपने सदस्यों के लिए विशेष निशुल्क पास मिलेंगे। इस आयोजन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और मोदी का संबोधन होगा। ह्यूस्टन में जाने माने भारतीय समुदाय के नेता जुगल मलानी को ‘‘हाउडी, मोदी! आयोजक समिति का संयोजक नामित किया गया है। 
PunjabKesari

मलानी ने कहा कि हम प्रख्यात एनआरजी स्टेडियम में यह सम्मेलन आयोजित करने को लेकर उत्साहित हैं। यह भारतीय अमेरिकियों और भारत के मित्रों की सबसे बड़ी सभा होगी। इस कार्यक्रम की टैगलाइन ‘‘साझा सपने, उज्ज्वल भविष्य'' आम आकांक्षाओं को पूरा करने के इरादे को दर्शाता है और यह आकांक्षा अमेरिका तथा भारत के महान लोकतंत्र को एक साथ लाना है। 

PunjabKesari

कार्यक्रम में भाग लेना निशुल्क होगा लेकिन इसके लिए पास की जरुरत होगी, जिसे www.howdymodi.org वेबसाइट पर पंजीकरण करके हासिल किया जा सकता है। यह प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की ह्यूस्टन की पहली यात्रा होगी। कई वर्षों पहले जब मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव थे तब वह स्टैफोर्ड में बीएपीएस मंदिर की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के सिलसिले में ह्यूस्टन आए थे। ह्यूस्टन इलाके में बड़ी संख्या में मोदी समर्थक रहते हैं और सैकड़ों स्वयंसेवक विदेशों से भारत में उनके चुनावी अभियानों में मदद करते रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News