अमेरिका ने भारत-चीन सीमा तनाव कम होने पर दिया बड़ा बयान, वीडियों में देखें क्या बोले मिलर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 11:16 AM (IST)
Washington: अमेरिका ने कहा कि वह भारत-चीन सीमा पर तनाव की स्थिति कम होने का स्वागत करता है और उसने बताया कि नयी दिल्ली ने इस संबंध में उसे जानकारी दी है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम भारत और चीन के बीच के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं।
Watch: On the India-China LAC agreement, US State Department Spokesperson Matthew Miller says, "We're closely following the developments. We understand that both countries have taken initial steps to withdraw troops from friction points along the Line of Actual Control. We… pic.twitter.com/fS4ogdJsT4
— IANS (@ians_india) October 29, 2024
उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि दोनों देशों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों को वापस बुलाने के लिए शुरुआती कदम उठाए हैं। हम सीमा पर तनाव की स्थिति में किसी भी कमी का स्वागत करते हैं।'' मिलर ने एक प्रश्न पर कहा कि अमेरिका की इसमें कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने भारतीय साझेदारों से बात की है और हमें इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन हमने इस समाधान में कोई भूमिका नहीं निभाई है।''