US से 116 अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिकी विमान

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 11:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अमेरिका से 116 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार (15 फरवरी, 2025) की रात अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड हो गया है। यह दूसरी बार है, जब डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारतीयों को निर्वासित किया गया है। 

निर्वासित किए गए 116 लोगों में से पंजाब के 65, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के दो, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का एक-एक नागरिक है। सूत्रों ने बताया कि अवैध भारतीय प्रवासियों के दूसरे समूह में चार महिलाएं और दो नाबालिग हैं, जिनमें छह साल की एक बच्ची भी शामिल है। ज्यादातर निर्वासितों की उम्र 18 से 30 साल के बीच है। उन्होंने कहा कि कुल 157 निर्वासितों को लेकर तीसरे विमान के 16 फरवरी को पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले पांच फरवरी को अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 ‘‘अवैध प्रवासियों’’ को लेकर अमृतसर पहुंचा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News