भारी पड़ेगी यह गलती... TRAI ने 116 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:24 PM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने देश के 116 करोड़ से अधिक मोबाइल यूजर्स को एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। TRAI ने मोबाइल यूजर्स से कहा है कि वे स्कैमर्स से सावधान रहें, जो नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। इन स्कैमर्स द्वारा लोगों को कॉल, मैसेज या अन्य माध्यमों से झांसा देकर फ्रॉड किया जा रहा है।

TRAI की वॉर्निंग
TRAI ने अपनी चेतावनी में स्पष्ट किया है कि TRAI किसी भी यूजर को उनके मोबाइल नंबर, सत्यापन, डिस्कनेक्शन या गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में कभी कॉल या मैसेज नहीं करता। अगर आपको TRAI के नाम से कोई कॉल या मैसेज प्राप्त हो, तो उसे स्कैम समझें और उसकी सूचना तुरंत संचार साथी पोर्टल के चक्षु मॉड्यूल पर रिपोर्ट करें। 
पोर्टल का लिंक है: https://sancharsaathi.gov.in/sfc/  

डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें
TRAI ने डिजिटल अरेस्ट से जुड़ी बढ़ती घटनाओं के बारे में भी आगाह किया है। स्कैमर्स अब TRAI या अन्य सरकारी एजेंसियों के नाम से कॉल करते हैं और लोगों को डिजिटल अरेस्ट के डर से फंसाने की कोशिश करते हैं। वे यह धमकी देते हैं कि अगर यूजर ने उनका कहा नहीं माना, तो उन्हें कानूनी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। इस तरह की धोखाधड़ी से स्कैमर्स ने पिछले साल करोड़ों रुपए की ठगी की है।

कहां और कैसे रिपोर्ट करें
TRAI ने कहा है कि कोई भी सरकारी एजेंसी यूजर्स को इस तरह की कॉल नहीं करती है। अगर किसी यूजर को इस तरह का कॉल या मैसेज मिलता है, तो उसे अंगीकार न करें और उस नंबर को तुरंत संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट करें। इससे स्कैमर्स की जानकारी दूरसंचार विभाग तक पहुंच जाएगी और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, यूजर्स इस तरह के कॉल और मैसेज को संचार साथी ऐप के जरिए भी रिपोर्ट कर सकते हैं। यह ऐप हाल ही में एंड्रॉइड और iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इसमें लॉग-इन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और OTP का उपयोग करना होगा, जिससे आप किसी भी अनचाही गतिविधि को रिपोर्ट कर सकते हैं। इस तरह से TRAI ने यूजर्स को स्कैम कॉल्स और धोखाधड़ी से बचने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News