एयरपोर्ट पर उतरते ही हो गया डिपोर्ट, महिला ने ट्रैवल एजेंट का अपहरण कर ...
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 04:50 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_49_457224820travelagent.jpg)
नई दिल्ली: पंजाब के लुधियाना जिले के मुलनपुर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसके साथियों ने एक ट्रैवल एजेंट का अपहरण किया और उसे बुरी तरह पीटा। महिला का आरोप था कि एजेंट ने उसके भतीजे के लिए रूस का वीजा बनवाया था, लेकिन एयरपोर्ट पर उसे डिपोर्ट कर दिया गया। इस गुस्से में आकर महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एजेंट को अपहरण किया और 3 लाख रुपए की मांग की।
गुस्से में पूरा परिवार
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब जसवीर कौर नाम की महिला के भतीजे अमृतपाल सिंह को एजेंट लोविंदर सिंह ने रूस का वीजा बनवाया था। लेकिन जब वह रूस के एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो उसे वापस भारत भेज दिया गया। इससे महिला और उसके परिवार में गुस्सा फैल गया। फिर महिला ने एजेंट से दूसरे वीजा के बहाने मुलाकात की और उसे मुलनपुर गांव में ले जाकर उसका अपहरण कर लिया।
एजेंट से 3 लाख रुपए की मांग की
महिला और उसके साथियों ने अपहरण के बाद एजेंट से 3 लाख रुपए की मांग की, जो पहले उन्होंने वीजा बनाने के लिए मांगे थे। इस घटना की शिकायत पुलिस में की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जसवीर कौर, राजू, बंटी, गुरबाज सिंह, कमलजीत कौर और मेवा सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
क्या बोला आरोपी?
पूरे मामले में आरोपियों का कहना था कि महिला अपने भतीजे के डिपोर्ट होने से नाराज थी और इसी वजह से उसने एजेंट से पैसे वसूलने की योजना बनाई। अब पुलिस इस अपहरण और मारपीट के मामले में कार्रवाई कर रही है।