अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के मुद्दे पर आज संसद में बयान देंगे विदेश मंत्री जयशंकर
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 12:42 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अमेरिका से भारत भेजे गए अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर संसद में हंगामा मचने के बाद, विदेश मंत्री एस जयशंकर आज संसद में बयान देंगे। राज्यसभा के सभापति ने इस बारे में घोषणा की है। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया है और मामले की पूरी जानकारी की मांग की है। वहीं, अमेरिका से भारत लौटे इन अवैध प्रवासियों में कई भारतीय नागरिक शामिल हैं, जिनका आरोप है कि उन्हें धोखाधड़ी के जरिए अमेरिका भेजा गया था। अब इस पूरे मामले पर संसद में चर्चा होगी और विदेश मंत्री इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे।
बता दें कि आज विपक्षी दलों ने राज्यसभा में अमेरिका से भारतीय प्रवासियों की वापसी और प्रयागराज महाकुंभ हादसे को लेकर जोरदार हंगामा किया। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने इन मुद्दों पर सरकार से जवाब देने की मांग की, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने घोषणा की कि विदेश मंत्री एस जयशंकर दोपहर 2 बजे अमेरिका से लौटाए गए भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर संसद में बयान देंगे।
विपक्षी दलों का संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद परिसर में अमेरिकी डिपोर्टेशन के खिलाफ हाथों में हथकड़ी पहनकर नारेबाजी की। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और कई अन्य विपक्षी नेता भी शामिल हुए। नेताओं ने सरकार के खिलाफ "देश का अपमान नहीं सहेंगे" और "मोदी सरकार हाय-हाय" के नारे लगाए।
अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों की वापसी
बता दें कि बीते बुधवार को अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 भारतीय नागरिकों को लेकर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। इन प्रवासियों में 30 पंजाब, 33 हरियाणा और गुजरात, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश, जबकि दो चंडीगढ़ के निवासी थे। इनमें 19 महिलाएं और 13 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं।