US के सुरक्षा सलाहकार ने की PM मोदी से मुलाकात, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी साथ रहे मौजूद

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 10:18 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की। मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए बुधवार शाम अमेरिका की राजधानी पहुंचे। वाल्ट्ज के साथ यह बैठक दिन की उनकी (प्रधानमंत्री की) पहली बैठक थी। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद मोदी ने बुधवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। मोदी ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘इस पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर उन्हें बधाई दी। भारत-अमेरिका मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।'' मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही गबार्ड ने ट्रंप की मौजूदगी में राष्ट्रीय खुफिया विभाग की आठवीं निदेशक के रूप में पद की शपथ ली।


बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात होने वाली है। ट्रंप के अमेरिकी सत्ता संभालने के बाद होने जा रही इस खास मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। इस मीटिंग के बाद कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। दोनों की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस में होगी। दोनों ग्लोबल लीडर इस दौरान द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इसके बाद प्रेस स्टेटमेंट भी जारी करेंगे। ट्रंप और पीएम मोदी साथ में डिनर भी करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News