हमने घोटाले के पैसे का इस्तेमाल देश सेवा में किया, नाकि अपने लिए शीश महल बनाए... संसद में बोले पीएम मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 09:11 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में अरविंद केजरीवाल पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं से लाखों करोड़ रुपये बचाए हैं, लेकिन इस पैसे का इस्तेमाल 'शीश महल' बनाने में नहीं, बल्कि देश की सेवा में किया है। मोदी ने कहा कि जब सत्ता सेवा बन जाती है तो राष्ट्र निर्माण होता है, और जब सत्ता को विरासत बना दिया जाता है तो लोकतंत्र खत्म हो जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में अपने जवाब में कई महत्वपूर्ण फैसलों का जिक्र किया, जैसे कि दिल्ली में पीएम संग्रहालय बनाना, सरदार पटेल की स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण, अनुच्छेद 370 को समाप्त करना और तीन तलाक की प्रथा खत्म करना। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 10 सालों में लाखों करोड़ रुपये बचाए गए हैं, जो अब जनता की सेवा में इस्तेमाल हो रहे हैं।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि कुछ नेताओं का ध्यान सिर्फ अपने 'स्टाइलिश शॉवर' और 'जकूजी' पर रहता है, जबकि उनका ध्यान गरीबों के लिए घर और जल की उपलब्धता पर है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे स्वच्छता अभियान से 2300 करोड़ रुपये की आय हुई, और आयुष्मान योजना और जन औषधि केंद्रों से भी बड़ी बचत हुई।

हमेशा देश की एकता को प्राथमिकता दी- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कभी भी जहर की राजनीति नहीं की और हमेशा देश की एकता को प्राथमिकता दी। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा का उल्लेख किया और कहा कि यह सब उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए है, भले ही वे भाजपा के सदस्य नहीं थे।
PunjabKesari
मोदी ने कांग्रेस और उनके नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग ‘अर्बन नक्सल’ की भाषा बोलते हैं और भारत के संविधान को चुनौती देते हैं। उन्होंने शाहबानो मामले का भी संदर्भ दिया, जिसमें मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को लेकर पूर्व सरकारें खामोश रही थीं, जबकि उनकी सरकार ने तीन तलाक को समाप्त किया और मुस्लिम महिलाओं को समान अधिकार दिए।

इसके अलावा, मोदी ने गरीबों के लिए किए गए कामों का भी जिक्र किया, जैसे कि 4 करोड़ पक्के आवास और 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह हताश हैं क्योंकि सरकार ने सच्चा विकास किया है, न कि सिर्फ झूठे नारे लगाए हैं।
PunjabKesari
वे जातिवाद के नाम पर राजनीति कर रहे- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने संसद में कुछ विपक्षी नेताओं की जातीय जनगणना की मांग पर भी टिप्पणी की और कहा कि वे जातिवाद के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि उनकी सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को समान अवसर देने के लिए कई कदम उठाए हैं। अंत में, मोदी ने कहा कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बनेगा और उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे मिलकर 140 करोड़ देशवासियों के सपने को साकार करने के लिए काम करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News