UPSC PRE Result 2024 :यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 08:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 16 जून को देशभर में करवाया गया था जिसमें इस वर्ष 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इन सभी उम्मीदवारों को अपने नतीजे जारी होने का इंतजार है जो आज खत्म हो गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। प्रीलिम एग्जाम में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

PunjabKesari

प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का आयोजन किया जाता है
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित 80 शहरों में 16 जून 2024 को दो शिफ्ट किया गया था। इस एग्जाम में इस वर्ष 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया। इन सभी अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार था जो आज यानी 1 जुलाई 2024 को खत्म हो गया है। UPSC की ओर से नतीजे PDF फॉर्मेट में UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किये गए हैं।

 

 UPSC प्री रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

 

  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  2. होम स्क्रीन पर Examinations या Results लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा।
  4. Submit पर क्लिक करें और परिणाम प्रदर्शित होगा।
  5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News