Samsung की नौकरी छोड़ UPSC में किया टॉप, परिवार के साथ गर्लफ्रेंड को दिया श्रेय

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 12:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा को पास करना हर छात्र का सपना होता है। जिसके लिए छात्र रात रात भर जागकर निरंतर पढ़ाई करते हैं, लेकिन सफलता कुछ चंद ही छात्रों के हाथ आती है। उन्हीं में से एक हैं कनिष्क कटारिया जिन्होंने परीक्षा में टॉप किया है। टॉपर कनिष्क ने कहा कि उन्होंने यह नहीं सोचा था कि वह टॉप करेंगे। उन्होंने अपनी सफलता के लिए परिवार के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को श्रेय दिया। 

परिवार में तीसरे आईएएस बने कनिष्क
कनिष्क कटारिया आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट सेल के सदस्य हैं और डाटा साइंटिस्ट के तौर पर जॉब भी कर रहे हैं। वह आईएएस सांवरमल वर्मा के बेटे हैं। आईएएस अधिकारी बनने वाले वह परिवार के तीसरे सदस्य हैं। पिता के अतिरिक्त उनके चाचा भी आईएएस अधिकारी हैं। कटारिया अनुसूचित जाति से हैं और उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित लिया था। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया है। 

छोड़ डाली सैमसंग की नौकरी
कनिष्क ने पहली बार में ही न केवल परीक्षा पास की बल्कि टॉप करके सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। वह कहते हैं कि जॉब करने से संतुष्टि नहीं मिलती। सिर्फ पैसा ही कमाना मेरा उद्देश्य कभी नहीं रहा। इसी कारण मैंने सिविल परीक्षा दी ताकि देश की सेवा कर सकूं। इसी कारण सैमसंग की नौकरी छोड़कर कोरिया से जयपुर आ गया। यहां दो साल तक जमकर पढ़ाई शुरू की। एक दोस्त ने पहले प्रयास में आईएएस में 24 वीं रैंक हासिल की थी, तब विश्वास जगा था कि मेहनत करके पहली बार में आईएएस की परीक्षा पास की जा सकती है। 

शीर्ष दस में चार राजस्थान के 
देश के आला अधिकारियों को चुनने वाली प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2018 के शुक्रवार को घोषित परिणाम में शीर्ष दस स्थान पाने वालों में से चार राजस्थान के हैं।  जयपुर के कनिष्क कटारिया इस परीक्षा में अव्वल रहे हैं और बीते चार साल में यह दूसरा मौका है जबकि किसी दलित ने यह परीक्षा टॉप की है। इससे पहले 2015 में टीना डाबी पहले नंबर पर रही थीं।  संघ लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार रात परिणाम जारी किए। इनमें जयपुर के कनिष्क कटारिया को पहली रैंक मिली है। इसके अलावा जयपुर के ही अक्षत जैन दूसरे, अजमेर के श्रेयांस कूमट चौथे तथा नीमकाथाना सीकर के शुभम गुप्ता छठे स्थान पर हैं। 


एक नजर टॉप 10 परः

  • - कनिष्क कटारिया
  • - अक्षत जैन
  • - जुनैद अहमद
  • - श्रेयांश कुमत
  • - जयंत देशमुख
  • - शुभम गुप्ता
  • - करनाती वरुण रेड्डी
  • - वैशाली सिंह
  • - गुंजन द्विवेदी
  • - तन्मय वशिष्ठ शर्मा

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News