UPSC में 533वीं रैंक पाने वाली पूर्वा चौधरी पर फर्जी OBC सर्टिफिकेट का आरोप, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यूपीएससी 2024 में 533वीं रैंक हासिल करने वाली पूर्वा चौधरी इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं। उन पर फर्जी ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करने का आरोप लग रहा है। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब उनकी बहन द्वारा पोस्ट की गई एक वायरल इंस्टाग्राम रील में उनकी जीवनशैली को लेकर सवाल खड़े हुए। रील में पूर्वा की लग्जरी जीवनशैली और महंगे गैजेट्स दिखे, जिससे यह सवाल उठने लगे कि क्या वह वास्तव में नॉन-क्रीमी लेयर OBC कैटेगरी में आती हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति आरक्षण की शर्तों के अनुरूप नहीं लगती।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने से बढ़ा शक
जैसे ही यह विवाद सोशल मीडिया पर फैला, पूर्वा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। इससे लोगों को और ज्यादा संदेह हुआ कि कहीं उन्होंने नियमों का गलत फायदा तो नहीं उठाया। फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक जांच या बयान सामने नहीं आया है।
सवालों के घेरे में UPSC की आरक्षण व्यवस्था
इस विवाद ने एक बार फिर UPSC की आरक्षण प्रक्रिया और उसकी पारदर्शिता को लेकर बहस छेड़ दी है। लोग मांग कर रहे हैं कि आयोग इस मामले की जांच करे और अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई हो।