राहुल की सांसदी जाने पर हंगामा: कांग्रेस का ''ब्लैक ड्रेस प्रोटेस्ट'', काला स्कार्फ पहन संसद में आईं सोनिया गांधी

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में पिछले दो हफ्ते की तरह सोमवार को भी प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सके और कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा साल 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध स्वरूप कांग्रेस सदस्य सदन में काले कपड़े पहन कर आए थे।

 

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी काला स्कार्फ पहने हुए थीं। नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारूक अब्दुल्ला काला कुर्ता पहन कर आए थे। कुछ सदस्यों को कागज फाड़कर हवा में उछालते हुए भी देखा गया। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सहित कुछ विपक्ष दलों के सदस्य नारेबाजी करने लगे।

 

कुछ कांग्रेस सदस्य आसन के समीप आकर तख्तियां दिखा रहे थे। इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘मैं सदन गरिमा के साथ चलाना चाहता हूं।'' इसके बाद उन्होंने कार्यवाही शाम चार बजे तक स्थगित कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News