विपक्षी सांसदों ने मास्क पहनकर और ‘मौसम का मजा लीजिए'' वाला बैनर लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने वर्तमान शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। संसद के मकर द्वार के निकट प्रदर्शन करने वाले विपक्षी नेताओं ने मास्क पहन रखा था और एक बड़ा बैनर ले रखा था, जिस पर ‘मौसम का मजा लीजिए' लिखा हुआ था।

PunjabKesari

इस बैनर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर भी थी। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा था, ‘‘आप लोग भी मौसम का मजा लीजिए।'' विपक्षी सांसदों ने उनकी इस टिप्पणी को दिल्ली और कई शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति से जोड़कर उन पर कटाक्ष किया। संसद परिसर में प्रदर्शन करने वाले सांसदों ने ‘‘प्रदूषण पर चर्चा करो'' के नारे भी लगाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News