ओडिशा में मचा हाहाकार, आम की गुठली का दलिया खाने से 2 महिलाओं की मौत, 6 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 09:20 PM (IST)

भुवनेश्वरः ओडिशा के कंधमाल जिले में दरिंगीबाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत मंडीपंका गांव में कथित तौर पर आम की गुठली खाने से दो महिलाओं की मौत हो गई और छह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि बेचैनी और पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पहले स्थानीय गोदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और फिर उनकी हालत बिगड़ने पर एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। दोनों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी और एक अन्य दिव्यांग महिला की एमकेसीजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत के सही कारण अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि यह घटना बुधवार को आम की गुठली खाने के बाद हुई।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले तीन महीने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चावल नहीं मिलने के कारण लोगों ने आम की गुठली खा ली। ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि सीडीएमओ और चिकित्सा सेवाओं के निदेशक को रिपोटर् की जांच करने और एक रिपोटर् सौंपने के लिए कहा गया है। जांच रिपोटर् आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच कर रही है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री पार्वती परिदा ने कहा कि लोग गरीबी के कारण आम की गुठली का सेवन नहीं करते हैं, बल्कि यह उनके भोजन की आदत का हिस्सा है और वे अक्सर आम की गुठली का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर लोगों को आम की गुठली का सेवन नहीं करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय महापात्र ने कहा कि इस घटना में सात से आठ लोग प्रभावित हुए हैं। मेडिकल टीम इलाके में गयी है। रिपोटर् आने के बाद कारर्वाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News