UPI, PhonePe और GooglePay यूजर्स के लिए आई बड़ी खबर, अब बिना अकाउंट के भी होगा पेमेंट, जानें कैसे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 09:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: डिजिटल पेमेंट अब हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। भारत में चाय से लेकर टैक्सी तक हर जगह ऑनलाइन पेमेंट हो रहा है। इस डिजिटल क्रांति को और आसान बनाने के लिए PhonePe ने एक शानदार फीचर लॉन्च किया है जो खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है या जो इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते।

क्या है PhonePe का नया UPI Circle फीचर?
PhonePe ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए UPI Circle नाम का फीचर शुरू किया है। इस फीचर के जरिए अब आप उन लोगों के लिए भी पेमेंट कर सकते हैं जिनका खुद का बैंक अकाउंट नहीं है। इसका मतलब यह हुआ कि अब आप अपने परिवार या दोस्तों के लिए UPI पेमेंट कर पाएंगे भले ही उनके पास बैंक खाता न हो।

कैसे करेगा काम ये नया फीचर?
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले उस सदस्य को अपने PhonePe अकाउंट में जोड़ना होगा जिसके लिए आप पेमेंट करना चाहते हैं। जब वह सदस्य किसी दुकान पर क्यूआर कोड स्कैन करेगा तो पेमेंट की रिक्वेस्ट सीधे आपके पास आएगी। फिर आप अपने अकाउंट से उसका पेमेंट कर सकते हैं। इस तरह, वह बिना बैंक अकाउंट के भी डिजिटल पेमेंट का हिस्सा बन सकता है।

NPCI ने हटाई सबसे बड़ी रुकावट
इस फीचर को लॉन्च करने का श्रेय NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को जाता है। पहले यह सुविधा सिर्फ Google Pay तक ही सीमित थी लेकिन अब इसे PhonePe पर भी लागू कर दिया गया है। PhonePe ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) हैंडल से दी।

किन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?
यह फीचर खासतौर पर बुजुर्गों, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों और उन परिवारों के लिए फायदेमंद होगा जिनके सदस्य स्मार्टफोन चलाना जानते हैं लेकिन बैंकिंग में नहीं जुड़े हैं। अब उनके बच्चे या रिश्तेदार उनके लिए पेमेंट कर सकते हैं और वे भी क्यूआर कोड स्कैन करके खरीदारी कर सकते हैं।

कैसे जोड़ें सदस्य और करें पेमेंट?

  1. सबसे पहले अपने PhonePe ऐप को अपडेट करें

  2. ऐप में जाएं और UPI Circle फीचर पर क्लिक करें

  3. जिस व्यक्ति के लिए पेमेंट करना है, उसे सदस्य के रूप में जोड़ें

  4. जब वह व्यक्ति किसी दुकान पर पेमेंट करेगा, तो रिक्वेस्ट आपको मिलेगी

  5. आप अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं

डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम
PhonePe का यह नया फीचर डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम है। इससे देश के उन करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा जो अब तक डिजिटल पेमेंट से जुड़ नहीं पाए थे। बैंक खाता न होने की वजह से जो लोग अब तक पीछे रह गए थे, उन्हें अब किसी के भरोसे रहने की ज़रूरत नहीं।

सावधानी भी जरूरी है
हालांकि यह फीचर बेहद फायदेमंद है लेकिन इसके इस्तेमाल में सावधानी रखना भी जरूरी है। किसी भी रिक्वेस्ट को पेमेंट करने से पहले जांच लें कि वह भरोसेमंद व्यक्ति की ही है। साथ ही पेमेंट रिक्वेस्ट की लिमिट और सेफ्टी सेटिंग्स को एक्टिव रखें ताकि कोई गड़बड़ी न हो।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News