UPI, कैश और कार्ड को कहें अलविदा, अब बस चेहरा दिखाकर करें पेमेंट

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क. भारतीय पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है! अगर आप दुबई घूमने की सोच रहे हैं, तो अब वहां खरीदारी करना और भी आसान हो जाएगा। खासकर दुबई मॉल में अब आप अपने चेहरे से पेमेंट कर पाएंगे।

PunjabKesari

अब चेहरे से करें पेमेंट

यह एक नई सुविधा है जहां आपको कैश, कार्ड या यूपीआई की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आप पेमेंट मशीन के सामने खड़े हो जाएं, मशीन आपके चेहरे को पहचानेगी और जितनी भी राशि होगी। वह सीधे आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगी। यह उन लाखों भारतीयों के लिए बहुत सुविधाजनक होगा जो हर साल दुबई घूमने जाते हैं या वहां रहते हैं।

भारतीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या

संयुक्त अरब अमीरात और खाड़ी के अन्य देशों में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और घूमने भी जाते हैं। अनुमान है कि इस साल करीब 54 लाख भारतीय सिर्फ यूएई पहुंचेंगे और खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) में भारतीय यात्रियों का आंकड़ा 98 लाख तक पहुंच सकता है। भारत सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और एनपीसीआई इंटरनेशनल (NPCI International) मिलकर यूपीआई (UPI) को दुनिया भर में बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं। हालांकि, चेहरे से पेमेंट की यह सुविधा अभी सिर्फ दुबई मॉल में ही शुरू हुई है।

PunjabKesari

UPI की वैश्विक पहुंच

भारत के बाहर UPI (QR कोड) से पेमेंट की सुविधा पहले से ही नेपाल, श्रीलंका, मॉरीशस, यूएई, सिंगापुर, फ्रांस और भूटान जैसे देशों में उपलब्ध है। दुबई हमेशा से नई तकनीकों को अपनाने में आगे रहा है और चेहरे से पेमेंट की यह नई सुविधा इसी का एक और उदाहरण है। इससे दुबई में खरीदारी का अनुभव और भी सहज और आधुनिक हो जाएगा तो अगली बार जब आप दुबई मॉल जाएं तो अपने बटुए की चिंता किए बिना बस मुस्कुराएं और पेमेंट करें!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News