UPI यूजर्स हो जाओ Alert! आपकी ये एक गलती कर सकती है आपका अकाउंट खाली

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नोटबंदी के बाद से भारत में कैशलेस लेनदेन विशेष रूप से UPI का उपयोग बहुत बढ़ गया है। कॉलेज की फीस से लेकर रोजमर्रा की खरीदारी तक हर जगह UPI का इस्तेमाल हो रहा है। इसके साथ ही साइबर अपराधियों ने भी UPI को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आपकी छोटी सी गलती आपके बैंक खाते को खाली कर सकती है। UPIका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

PunjabKesari

यूपीआई धोखाधड़ी से कैसे बचें?

1. UPI पिन किसी को न बताएं

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को फोन कॉल या किसी अन्य माध्यम से अपना यूपीआई पिन न बताएं। कोई भी बैंक या सरकारी अधिकारी आपसे कभी भी आपका पिन नंबर नहीं मांगेगा। यदि कोई ऐसा करता है, तो तुरंत सावधान हो जाएं और उसकी शिकायत करें।

2. पे रिक्वेस्ट को ध्यान से देखें

UPI में "पे रिक्वेस्ट" का विकल्प होता है। कई बार धोखाधड़ी करने वाले आपको पैसों की मांग (पे रिक्वेस्ट) भेजते हैं। यदि आपको किसी अनजान व्यक्ति या साइट से ऐसी रिक्वेस्ट आती है, तो उसे तुरंत रिजेक्ट कर दें। केवल उन्हीं रिक्वेस्ट को स्वीकार करें जो विश्वसनीय स्रोतों से आई हों, जैसे कि किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदारी करते समय।

PunjabKesari

3. QR Code स्कैन करते समय सावधानी बरतें

सभी क्यूआर कोड पेमेंट के लिए नहीं होते। कई बार धोखेबाज फर्जी क्यूआर कोड लगाकर लोगों को ठगते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करते समय हमेशा सतर्क रहें। अगर आपको थोड़ा भी संदेह हो, तो क्यूआर कोड की जगह किसी और तरीके से भुगतान करें।

4. केवल आधिकारिक ऐप्स का उपयोग करें

लेनदेन के लिए हमेशा गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर जैसे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से ही ऐप्स डाउनलोड करें। किसी भी लालच में आकर किसी अनजान लिंक से कोई ऐप डाउनलोड न करें, क्योंकि ये ऐप्स आपकी निजी जानकारी और पासवर्ड चुरा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News