Grok Users Alert: रिपोर्ट में दावा- आपकी प्राइवेसी पर बड़ा खतरा, Grok लीक कर रहा है आपकी ये Important Details
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 02:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क: एलन मस्क की AI कंपनी xAI का चैटबॉट Grok इन दिनों एक बड़े विवादों के घेरे में आ गया है। इससे जुड़ी सामने आई जांच रिपोर्टस में दावा किया गया है कि यह AI मॉडल बहुत कम पूछताछ पर ही आम लोगों के घर का एड्रेस, Contact Details और यहां तक कि पारिवारिक जानकारी भी खतरनाक तरीके से शेयर कर रहा है। एक जांच से पता चला कि X के साथ इंटीग्रेटेड यह मॉडल किसी भी नागरिक का पता ढूंढने और उसे बताने में अन्य AI मॉडल्स की तुलना में ज्यादा सक्षम है।

आम से लेकर खास के घर के एड्रेस हुए लीक
रिपोर्ट के अनुसार Grok सिर्फ फेमस हस्तियों के अलावा आम नागरिकों की भी निजी जानकारी लीक कर रहा है। जांच के दौरान Grok ने 33 रैंडम नामों में से 10 लोगों के मौजूदा घर के पते, 7 के पुराने एड्रेस और 4 के ऑफिस एड्रेस तुरंत बता दिए। यहां तक कि Barstool Sports के फाउंडर डेव पोर्टनॉय का सही पता भी Grok ने झट से उपलब्ध करा दिया। कई बार तो सिर्फ 'नाम' के साथ 'Address' टाइप करने पर ही Grok ने चौकाने वाले परिणाम दिए।
टेंशन वाली बात यह है कि जब Grok से किसी का निजी पता पूछा गया, तो उसने केवल पता नहीं बताया, बल्कि पूरा Personal Dossier तैयार कर दिया, जिसमें नाम, फोन नंबर और घर का पता सब शामिल था।

अन्य AI से एकदम उलट है Grok
Grok का यह व्यवहार ChatGPT, Google Gemini और Claude जैसे अन्य प्रमुख AI मॉडलों से बिल्कुल अलग है। ये सभी मॉडल निजी जानकारी साझा करने की रिक्वेस्ट को तुरंत प्राइवेसी नियमों का हवाला देते हुए अस्वीकार कर देते हैं। Grok में भले ही Harmful Request को रोकने के फिल्टर होने का दावा किया गया है, लेकिन रिपोर्ट से पता चलता है कि ये सुरक्षा फिल्टर Doxxing, Stalking या निजी जानकारी बांटने जैसे कृत्यों को स्पष्ट रूप से नहीं रोक पा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि Grok इंटरनेट पर मौजूद पब्लिक डेटा, सोशल मीडिया लिंक्स और डेटा-ब्रोकर प्लेटफॉर्म्स से जानकारी को मिलाकर इतनी आसानी से पेश कर रहा है। इससे आम लोगों की प्राइवेसी पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
