UP में अब 75 नहीं होंगे 76 जिले! महाकुंभ मेला बना एक नया जनपद

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:53 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में अब 75 जिले नहीं बल्कि 76 जिले होंगे। दरअसल, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए अब एक और नए जनपद की घोषणा कर दी गई। रविवार शाम को हुई इस घोषणा के मुताबिक यह नया जनपद “महाकुंभ मेला जनपद” नाम से जाना जाएगा। जिसमें चार तहसील होंगे और 67 गांव शामिल होंगे। 

कुंभ और अर्ध कुंभ के मौके पर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा है। शासन के निर्देश पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार देर शाम नए जिले की अधिसूचना जारी की है। महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल हैं। 

इन्हें मिली जिम्मेदारी
महाकुंभ मेला जिले के कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे। सभी श्रेणी के मुकदमों में कलेक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करेंगे। अधिसूचना में कलेक्टर के सभी कार्य करने के अधिकार भी उन्हें दिए गए हैं। अधिसूचना के मुताबिक तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं। 

गौरतलब है कि महाकुंभ के आयोजन के कुछ दिनों बाद तक महाकुंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा। 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच महाकुंभ 2025 आयोजित हो रहा है। इस महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे। इस मेले की तैयारी पूरी जोर-शोर से चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इसकी तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News