UP: अवैध संबंध के शक में पत्नी की कर दी हत्या, फिर मंदिर में पहुंचकर बोला- घर में मौत हुई है, भजन बंद कर दें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 05:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यूपी के शाहजहांपुर में एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हैवान पति, पत्नी के सिर को तब तक दीवार के साथ मारता रहा, जब तक उसकी सांसे थम नहीं गईं। यह घटना पुवायां थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव में हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति सोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सोहन ने सोमवार रात को पत्नी रागिन (26) को फोन पर किसी के साथ बातचीच करते हुए देख लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच बहस भी हुई थी। क्षेत्राधिकारी (पुवायां) निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि, ''दोनों की बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई। पत्नी पर हमला करने के बाद वह घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद नशे की हालत में घर लौटा और रागिनी पर फिर से हमला कर दिया।'

सोहन ने रागिनी के सिर को कई बार दीवार पर मारा, तब तक मारता रहा जब तक उसकी मौत न हो गई। इसके बाद रागिनी के शरीर पर लगे खून को नल के पानी से साफ किया और सो गया। अगली सुबह उठने पर स्थानीय मंदिर गया, और कहा कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है व गाना बजाना बंद करने कर दें। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रागिनी की माता-पिता की शिकायत के आधार पर इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई। सोहन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News