पति ने पत्नी पर डाला बॉस के साथ संबंध बनाने का दबाव, मना करने पर दिया तलाक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के कल्याण से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को अपनी बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। इसके अलावा उसे अपने मायके से 15 लाख रुपए लाने का प्रेशर भी बनाया। पत्नी के इस बात के मनाकरने पर उसकी पिटाई की और तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया।

मायके से भी पैसे लाने का बनाता था दबाव- 

पीड़िता जो छत्रपति संभाजी नगर इलाके की रहने वाली है की शादी इस साल जनवरी में कल्याण के एक हाई-प्रोफाइल इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी। शादी के पहले कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया। उसने पत्नी से मायके से 15 लाख रुपये लाने का दबाव डाला और कहा कि उसे अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के लिए पैसे की जरूरत है। इस दबाव के कारण पीड़िता काफी मानसिक तनाव में आ गई।

पत्नी ने लगाया पति पर आरोप-

पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने ऑफिस पार्टी में अपने बॉस के साथ संबंध बनाने के लिए कहा। उसके मना करने पर पिटाई कर घर से निकाल दिया। इस बारे में उसने 19 दिसंबर को संभाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News