दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, रेलिंग तोड़ खाई में गिरी UP रोडवेज की बस, 21 यात्री घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 05:53 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर गुरूवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर यूपी रोडवेज की एक बस रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। इस हादसे में 21 यात्री के घायल होने की खबर है। घटना गाजियाबाद जिले में हवा-हवाई रेस्टोरेंट के पास की बताई जा रही है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली आनंदबिहार आईएसबीटी से चलकर उत्तर प्रदेश जा रही यूपी रोडवेज गाजियाबाद के हवा हवाई होटल के पास पहुंचने पर अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस 25 फुट गहरी खाई में जाकर गिरी। जानकारी के मुताबिक, बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे में 21 यात्री घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान
मुंबई हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच छह यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों को लेकर आ रहा एक छोटा विमान रनवे पर फिसल गया। सूत्रों ने बताया कि घटना में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि ‘वीएसआर वेंचर्स' का लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विशाखापत्तनम से मुंबई आ रहा था।
PunjabKesari
विशाखापत्तनम से मुंबई आ रहा वीएसआर वेंचर्स का लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे के रनवे 27 पर उतरते समय रनवे पर फिसल गया।'' उन्होंने बताया कि विमान में छह यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। घटना के वक्त भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे पर दृश्यता 700 मीटर थी। सूत्रों ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे पर दोनों रनवे को अब बंद कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News