UP से होकर गुजरता है देश की सत्ता का रास्ता, जानें BJP के लिए पूर्वांचल के मायने

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 68वां जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र काशी के लोगों के साथ मनाया और वाराणसी के लोगों को करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिसके राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं। 

PunjabKesari

देश की सत्ता का रास्ता है यूपी 
2019 के चुनावों से पहले पीएम मोदी का पूर्वांचल को साधना जरूरी है। देश की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है और उत्तर प्रदेश को जीतने के लिए पूर्वांचल को जीतना बेहद जरूरी है। इसी रणनीति को अपनाकर बीजेपी ने 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर कर सत्ता हासिल की। बीजेपी ने एक बार फिर 2019 लोकसभा चुनाव के लिए मिशन पूर्वांचल चालू कर दिया है। 

PunjabKesari

पूर्वांचल को साधने में लगे मोदी 
पूर्वांचल को साधने के लिए पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर काशी पहुंचे।। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस योजना में इलेक्ट्रिकल काम (बिजली ) ओल्ड काशी 36200 लाख, 33 इन टू 11 केवी विद्युत सब स्टेशन बेटावर -279 लाख, अटल इंक्यूबेशन सेंटर 2000 लाख, नागेपुर ग्राम पेयजल योजना -275 लाख, 33 इन टू 11 विद्युत सब स्टेशन कुरुसातो निर्मा-260 लाख का लोकार्पण शामिल है। 

PunjabKesari

2014 में वाराणसी से उतरकर विपक्ष का कर दिया था सफाया 
2014 के लोकसभा चुनाव में जब मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ा था तो पूरे विपक्ष का सफाया कर दिया था। इस चुनाव के नतीजों ने बिहार तक के चुनावों पर असल डाला था। पूर्वांचल की इकलौती आजमगढ़ सीट ही ऐसी थी, जिसे बीजेपी जीत नहीं पाई थी। बाकी पूर्वांचल की सारी सीटें बीजेपी ने अपने नाम की थी। 

PunjabKesari

2017 में भी बीजेपी ने अपनाई यही रणनीति 
2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीेजेपी ने रणनीति अपनाते हुए चुनाव प्रचार के आखिरी तीन दिन वाराणसी में गुजारे और विपक्षा का पत्ता साफ कर दिया। अब एक बार फिर मोदी ने 2019 फतह करने के लिए काशी को अपना रणक्षेत्र बनाया है। 

PunjabKesari

मोदी को रोकने के लिए एकजुट हो रहा विपक्ष 
गौरतलब है कि बीजेपी के खिलाफ पूरा विपक्ष एक हो रहा है। पूर्वांचल के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में सपा और बसपा ने एकजुट होकर बीजेपी का सफाया कर दिया था। इसके बाद विपक्ष की एकता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिली, जहां आरएलडी ने बीजेपी को पटखनी दी। 

PunjabKesari

2019 में एकजुट हुआ विपक्ष तो बीजेपी के लिए इतिहास दोहराना मुश्किल
2019 के लोकसभा चुनाव में यदि विपक्ष एक एकजुट हो जाता है तो बीजेपी के लिए 2014 का इतिहास दोहराना लगभग नामुमकिन ही है। बीजेपी को रोकने के लिए विपक्ष का मंथन जारी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी को रोकने के लिए हर समझौता करने को तैयार हैं। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि 2019 में बीजेपी को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सीटों के समझौते के लिए दो कदम पीछे भी हटना पड़े तो हम तैयार हैं। बीजेपी इस बात को अच्छे से जानती है कि 2019 में जीत दर्ज करने के लिए उसे पूर्वांचल में अपनी पैठ बनाए रखनी होगी। विशेषज्ञों की मानें तो काशी के अलावा पूर्वांचल की बाकी सीटें बीजेपी के हाथ से निकल सकती हैं। 

PunjabKesari

मुलायम के गढ़़ आजमगढ़ में सेंध मारने की शुरुआत कर चुकी है बीजेपी 
मिशन 2019 का तानाबाना काशी से बुनने की शुरुआत बीजेपी कर चुकी है, लेकिन उससे पहले बीजेपी ने मुलायम के गढ़ आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की नींव रख दी है। बता दें कि ये देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News