40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने पर राहुल गांधी बोले- यह सिर्फ शुरुआत है
punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में आगामी विधानबा चुनाव से पहले 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह फैसला सिर्फ एक शुरुआत है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश की बेटी कहती है-अपनी मेहनत से, शिक्षा की ताकत से, सही आरक्षण से, मैं आगे-आगे बढ़ सकती हूं, लड़की हूं लड़ सकती हूँ! यूपी सिर्फ़ शुरुआत है।
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं।
प्रियंका ने लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम चाहते हैं कि महिलाएं राजनीति में सत्ता में पूरी तरह से भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर समाज में बदलाव चाहती हैं तो वे राजनीति में आएं और कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें।