उना कांड के पीड़ित दलितों को नौकरी का वादा नहीं किया : गुजरात सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 01:49 AM (IST)

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने मंगलवार को विधानसभा को बताया कि दो साल पहले गिर सोमनाथ जिले के उना तालुका में सरेआम स्वयंभू गोरक्षकों के हमले का शिकार हुए दलितों को किसी नौकरी या जमीन का वादा नहीं किया गया था। निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में गुजरात सरकार ने यह जानकारी दी।

मेवानी ने जानना चाहा था कि क्या राज्य की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने जुलाई 2016 में मोटा समाधियाला गांव के अपने दौरे के दौरान पीड़ितों को सरकारी नौकरी या पांच एकड़ जमीन देने का वादा किया था। उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या सरकार ने ये वादे पूरे किए। राज्य के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री ईश्वर परमार ने अपने लिखित जवाब में कहा कि वादे लागू करने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता, क्योंकि ऐसी किसी घोषणा का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News