'बेटी के लिए लंबा-सुंदर लड़का चाहती थी...', Sachin Tendulkar की सास एनाबेल ने शेयर किए दिलचस्प किस्से

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 04:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि की मां, एनाबेल मेहता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'माय पैसेज ऑफ इंडिया' में अंजलि और सचिन की शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए हैं। दरअसल, सचिन की निजी जिंदगी के कई पहलू फैंस के लिए अब भी रहस्य हैं, जो एनाबेल ने अपनी इस ऑटोबायोग्राफी में शेयर किए हैं।
PunjabKesari
मासूम चेहरे ने दिल जीत लिया- एनाबेल
एनाबेल ने लिखा कि सचिन जब 19 साल के थे, तो वह अपनी इकलौती बेटी अंजलि के साथ शादी के प्रस्ताव लेकर उनके घर आए थे। एनाबेल को लग रहा था कि अंजलि किसी लंबे और सुंदर लड़के से शादी करेगी। हालांकि, सचिन सांवले और छोटे कद के थे, फिर भी उनके मासूम चेहरे ने एनाबेल का दिल जीत लिया।
PunjabKesari
'अंजलि के लिए लंबा-सुंदर लड़का चाहती थी, पर...'
एनाबेल ने अपनी चिंता भी जताई कि सचिन की छोटी कद-काठी के चलते अंजलि हील्स कैसे पहनेगी, क्योंकि अंजलि की ऊंचाई साढ़े पांच फीट थी और सचिन उनसे छोटे थे। बावजूद इसके, अंजलि ने अपनी मां को समझाया कि वह सचिन से बहुत प्यार करती हैं और सचिन भी उनके प्रति गंभीर हैं।
PunjabKesari
सचिन के बड़े भाई ने अंजलि को अपने परिवार से मिलवाया
सचिन के क्रिकेट करियर की सफलता के साथ-साथ अंजलि ने अपनी पढ़ाई भी पूरी की। एक दिन अंजलि ने सचिन से शादी के प्रस्ताव की बात की। सचिन के बड़े भाई अजीत ने अंजलि को अपने परिवार से मिलवाया। भले ही दोनों परिवारों की संस्कृति अलग थी, लेकिन वे अच्छी तरह से घुलमिल गए।

'जब गोरखा चौकीदार का बेटा समझ लिया सचिन को...'
एनाबेल ने बताया कि सचिन की उम्र 19 साल थी और भारत में शादी के लिए कानूनी उम्र 21 साल है। इसलिए उन्होंने शादी के लिए दो साल इंतजार करने का फैसला किया और इस रिश्ते को छुपाए रखा। एनाबेल की भाभी ने एक बार सचिन को गोरखा चौकीदार का बेटा समझ लिया था, क्योंकि सोसायटी में रिश्ते की जानकारी किसी को नहीं दी गई थी।
PunjabKesari
सचिन के 21वें जन्मदिन पर हुई सगाई
24 अप्रैल 1994 को सचिन के 21वें जन्मदिन पर अंजलि और सचिन की सगाई हुई, जिसमें सिर्फ 25 लोग शामिल हुए। सचिन उस समय दुबई में थे और उन्होंने एनाबेल और अंजलि से सगाई की अंगूठी लाने को कहा। उन्होंने एक सुंदर और सिंपल अंगूठी खरीदी। सगाई के दौरान जब सचिन ने अंजलि को अंगूठी पहनाई और उनके हाथ पर किस किया, उस पल की एक खूबसूरत तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर सचिन ने साझा नहीं की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News