यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या, New York में होटल के बाहर मारी गोली

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 09:37 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : ‘यूनाइटेड हेल्थकेयर' के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ब्रायन थॉम्पसन की बुधवार सुबह मैनहट्टन शहर स्थित एक होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने नाम का उल्लेख नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। वहीं, पुलिस ने मृतक की पहचान सार्वजनिक किए बिना बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति को हिल्टन के बाहर सुबह करीब 6:45 बजे गोली मारी गई, उसके बाद हमलावर फरार हो गया।

पुलिस ने कहा कि घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप इंक' की बीमा शाखा ‘यूनाइटेड हेल्थकेयर' की बुधवार सुबह न्यूयॉर्क शहर में निवेशकों के साथ वार्षिक बैठक होनी थी। थॉम्पसन तीन वर्षों से अधिक समय से सीईओ के पद पर कार्यरत थे जबकि वह 2004 से ही कंपनी के साथ जुड़े हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News