केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, फॉलो गार्ड गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 09:33 PM (IST)
नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी के समीप मंगलवार को एक निजी बस ने केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के काफिले में शामिल फॉलो वाहन को टक्कर मार दी, जिससे फॉलो वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
देहात पुलिस थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री पटेल का काफिला आज शाम नरसिंहगढ़ से दमोह की ओर आ रहा था, उसी दौरान नरसिंहगढ़ चौकी के पिपरिया के समीप उनके फॉलो वाहन को छतरपुर से जबलपुर जा रही निजी बस द्वारा टक्कर मार देने से यह फॉलो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया एवं वाहन में सवार उपनिरीक्षक एमपी सिंह, प्रधान आरक्षक देवी सिह एवं यासीन खान को मामूली चोटें आई।
मिश्रा ने कहा कि इन तीनों पुलिसकमिर्यों को तत्काल दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि इसके बाद तत्काल केंद्रीय मंत्री पटेल ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली और उनके समुचित इलाज हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। मिश्रा ने बताया कि यह घटना दमोह से करीब 16 किलोमीटर दूर हुई।
