केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 11:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दिन में सिंधिया ने बुखार के कारण भोपाल में भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक बीच में छोड़ दी थी। सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि चिकित्सकों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें।''

सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य वरिष्ठ नेता प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि सिंधिया को मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे की उड़ान से वापस दिल्ली जाना था लेकिन वह दोपहर करीब डेढ़ बजे बैठक से चले गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News