Budget 2025 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अब तक हुए ये बड़े ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क। 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आगामी बजट पेश किया है। इस बजट में कृषि, उद्योग, और छोटे व्यापारियों के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। आइए जानते हैं अब तक हुए ये बड़े ऐलान:

➤ दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए 6 साल का विशेष कार्यक्रम

बजट में कहा गया है कि सरकार अगले 6 सालों में मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इससे दालों की उपलब्धता बढ़ेगी और किसानों को फायदा होगा।

PunjabKesari

 

➤ कपास की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए 5 साल का मिशन

कपास के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार ने 5 साल का मिशन शुरू करने का ऐलान किया है। इससे देश के कपड़ा उद्योग को मजबूती मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

➤ किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जाएगी

किसानों के लिए एक और अहम घोषणा की गई है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर कर्ज की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जाएगी। इससे किसानों को अपनी फसल की बुवाई और देखभाल के लिए अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी।

PunjabKesari

 

➤ बिहार में मखाना बोर्ड का गठन

बिहार राज्य में मखाना के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। इससे छोटे किसान और व्यापारी इस क्षेत्र में फायदा उठा सकेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

PunjabKesari

 

➤ छोटे उद्योगों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड योजना

छोटे उद्योगों को वित्तीय सहायता देने के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की जाएगी। पहले साल में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे जिससे छोटे उद्योगों को सस्ती और आसान वित्तीय मदद मिल सकेगी। अंत में बता दें कि यह बजट देश के विकास के लिए कई सकारात्मक कदम उठाने की दिशा में खासतौर पर कृषि और छोटे उद्योगों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News