''मेक इन इंडिया'' के तहत एफ-16 जेट का भारत में होगा उत्पादन, एक्सक्लूसिव होगी इकाई

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 09:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः रक्षा क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी लॉकडीह मार्टिन ने मेक इन इंडिया के तहत एफ-16 लड़ाकू विमान बनाने का फैसला किया है। अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी का कहना है कि भारत में स्थापित होने वाली उत्पादन ईकाई 'एक्सक्लूसिव' होगी। यह भारत की परिचालन आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी।

भारत वायुसेना में नए लड़ाकू विमान जोड़ने के लिए लगातार खरीददारी कर रहा है। इसी दौरान अमेरिकी कंपनी ने अपनी उत्पादन ईकाई को भारत में स्थानांतरित करने की बात कही है। उसने कहा कि वह भारत में असेंबली लाइन तैयार करना चाहती है।

एक्सक्लूसिव उत्पादन होगा
कंपनी के रणनीति और कारोबार विकास क्षेत्र देखने वाले उपाध्यक्ष विवेक लाल ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय विमान निर्माता के शब्दकोश में दो और नए शब्द 'भारत और एक्सक्लूसिव' जोड़ने की योजना बना रहे हैं। विवेक ने कहा कि एफ-16 के जरिए भारत को दुनिया के सबसे बड़े लड़ाकू विमान तंत्र से केंद्र में आने का अनोखा मौका मिला है। भारत में होने वाले एफ-16 का उत्पादन 'एक्सक्लूसिव' होगा, जिसका यह मतलब है कि अब से पहले किसी लड़ाकू विमान निर्माता कंपनी ने पहले ऐसा नहीं किया होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News