Odisha train tragedy: UN महासचिव गुतारेस ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर जताया  गहरा दुख, किया ये ट्वीट

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 11:00 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने पर दुख जताया है। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक यात्री घायल हो गए। बालासोर में 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। संरा महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘महासचिव भारत के ओडिशा में हुए रेल हादसे में लोगों के हताहत होने की खबर से बहुत दुखी हैं।''

 

बयान में कहा गया है कि गुतारेस मृतकों के परिवारों, भारत के लोगों एवं सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र एवं पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने भी रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की थी। महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष ने ट्वीट किया था, ‘‘ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ।

 

मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। भारत सरकार और लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'' संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रशासक अचिम स्टेनर ने भी एक ट्वीट में कहा कि वह ओडिशा में हुए दुखद हादसे से जुड़ी खबरों को ‘‘भारी मन से देख रहे हैं।'' उन्होंने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News