सुरक्षा परिषद को दी जाधव मामले पर फैसले की जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 05:04 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने सुरक्षा परिषद को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के फैसले की जानकारी दी है। पाकिस्तानी सैन्य अदालत जाधव को भारत का जासूस बताकर मौत की सजा सुना चुकी है। 

इसके खिलाफ भारत ने अंतर्राष्ट्रीय अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने मामले में अंतिम फैसला आने तक जाधव की फांसी पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया था। पिछले आठ अगस्त को सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को लिखे पत्र में गुतेरस ने जाधव समेत 3 अन्य मामलों के बारे में जानकारी दी, जिस पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई चल रही है। 

कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि नियमों के तहत संयुक्त राष्ट्र महासचिव सुरक्षा परिषद को आइसीजे में चल रहे मामलों की नियमित जानकारी देते रहते हैं। महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के रजिस्ट्रार से मिले फैसले की प्रति सुरक्षा परिषद को भेज दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News